अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हुई पूरी, 554 शिक्षकों को मिली नई पोस्टिंग
त्वरित ख़बरें - दीपमाला रिपोर्टिंग

युक्तियुक्तकरण अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग 03 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में हुई संपन्न

सूरजपुर/04 जून 2025/ राज्य शासन के दिशा निर्देश के परिपालन मे युक्तियुक्तीकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 01 जून से 03 जून तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में निर्धारित किया गया था। जिसमें अतिशेष की श्रेणी में आने वाले सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक और व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें 554 शिक्षकों को काउंसलिंग उपरान्त पदस्थापना आदेश जारी किया गया।

    इस अवसर पर कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग प्रक्रिया पश्चात नई पोस्टिंग प्राप्त शिक्षकों को पदस्थापना आदेश पत्र प्रदाय किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations