अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग के कार्यकर्ताओ ने स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ( CSVTU) मे हो रहे विभिन्न समस्याओ को लेकर किया आंदोलन
विगत दिनों पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा RV के परिणाम 5 अगस्त को जारी किया गया चूंकि पूर्व में ही सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी हो चुके थे इससे 6 अगस्त को होनी वाली परीक्षा में प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग नहीं करने दिया गया। विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद की मांग है कि-
1. किसी भी परीक्षा का आयोजन परीक्षा के परिणाम घोषित करने के तुरंत बाद न रख जाए न्यूनतम 15 दिवस के बाद की समय सीमा निर्धारित हो।
2. विश्वविद्यालय के N-4 नियमों में यथासंभव परिवर्तन किया जाए।
3. विश्वविद्यालय के वेबसाइट में भी कई विद्यार्थियों को उत्तीर्ण परिणाम दिखाने के बाद जब TR Sheet आता है तो इसमें वहीं विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाते है वेबसाइट में हो रही इस तकनिकी समस्या का भी त्वरित निवारण किया जाए इस बिच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रवीण यादव विभाग संयोजक कुणाल राजपुत,गजानंद साहू ,निमिष,जीतेन्द्र,वैभव,
4. पृथ्वी,रुपेश,आकाश

Facebook Conversations