04 नवम्बर 2022
रायपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस की ओर से तीखा जवाब आया है. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने उन्हें लंपट नेता बताते हुए कहा कि वे कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भाजपा का कोई भी नेता नहीं टिकता इसीलिए भाजपा के नेता ढोल पीटने और गाल बजाने का काम करते हैं.
कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान लगातार विश्वास और भरोसा कर रहा है. छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं पर उनके आलाकमान भरोसा नहीं करता है, इसीलिए उनकी खीज सामने आते रहती है. भूपेश बघेल की सभाओं में भीड़ उमड़ रही है. चुनाव हारना-जीतना एक अलग विषय है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति कल्पना के आधार पर बनाई गई है. कुरूद में जो मूर्ति बनाई गई है. उसे अजय चंद्राकर ने नहीं बनवाया है. कांग्रेस के नेता गुरुमुख सिंह होरा ने बनवाया है. 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी. अजय चंद्राकर उस समय मंत्री थे, बताएं कहां-कहां मूर्ति बनवाई है. भाजपा के नेता कोरी बयानबाजी कर रहे है.
सुशील आनंद शुक्ला ने साथ ही छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर कांग्रेस ने अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी आदिम सभ्यता है. उसको 15 साल तक क्यों दबाकर रखा. कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन सब का संवर्धन करने का काम किया. भगवान राम पूरे देश के है, पूरे दुनिया के हैं. भगवान राम अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय छत्तीसगढ़ में बिताया. ये छत्तीसगढ़ के लिए उपलब्धि है कि वे छत्तीसगढ़ में रहे. इस चीज का गर्व करना ये छत्तीसगढ़ियावाद है. भाजपा को यही दिक्कत है.
उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम राष्ट्रवाद के विरोधी हैं. हम अपनी संस्कृति, अपने सभ्यता के संरक्षक है, उसे संवर्धित करना चाहते हैं. अब उसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ियावाद दिया है, तो स्वागत है. हमें अपने छत्तीसगढ़ियावाद पर गर्व है.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अजय चंद्राकर के बयान पर शुक्ला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक महान उद्देश्य को लेकर निकाला गया है. देश की महंगाई, बेरोजगारी, आम आदमी की आवाज जो केंद्र सरकार के द्वारा षडयंत्र पूर्वक दबाने की कोशिश में 8 साल में की जा रही है. उस आवाज को उठाने की कोशिश कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. भाजपा के अजय चंद्राकर जैसे लंपट किस्म के राजनेता भारत जोड़ो यात्रा के महान उद्देश्यों को नहीं समझ सकते.
अजय चंद्राकर के किस बयान ने दिलाया गुस्सा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे लिए शुभांकर हैं. जहां-जहां उन्होंने चुनाव में भूमिका निभाई है, उससे भाजपा को फायदा ही हुआ है.
Facebook Conversations