*थाना पद्मानभपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।*
. *डिजिटल अरेस्ट का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार।*
. *बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 22,00,000/- रुपए की ठगी।*
. *आरोपी द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर जांच में सहयोग करने की बात से की महिला से ठगी।*
. *बुर्जग महिला ने पोस्ट आफिस से जमा एफ.डी. तोडकर किया आरटीजीएस।*
. *आरोपी के खाता में हुआ था पैसा का अंतरण।*
. *आरोपी का खाता फ्रीज किया गया।*
----00----
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *प्रार्थीया सुभाषीनी जैम्स ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 02.07.2025 के 15:30 बजे प्रार्थीया के मकान में उसके मोबाईल नबंर 9300287425 पर मोबाईल नम्बर 9679722769 का फोन पर वॉटसअप कॉल आया और अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर आपके खाते में हवाला का 06 करोड़ 80 लाख रूपये जमा किया है। पुलिस आपको गिरफतार करेगी आपको इन्वेस्टीगेशन में मुंबई आना पडेगा कहने पर प्रार्थीया बुजुर्ग महिला डरकर मुबंई नहीं आ पाउंगी बतायी जिसे अपने झांसे में लेकर की मैं आपका सहायता करूंगा फिर उनके कहने पर प्रार्थीया के द्वारा दिनांक 01.07.2025 को आरटीजीएस के माध्यम से खाता धारक 100272165329 में 22,00,000/- रू का ट्रांसफर की उसके बाद बार - बार पैसा मांगने पर फोन आने पर प्रार्थीया द्वारा अपनी बहन की लडके प्रतुल दास से फोन पर बात कराने पर प्रार्थीया को पता चला की उसके साथ धोखाधडी हुआ है।* प्रार्थीया के लिखित आवेदन पत्र पर अपराध कमांक 219/2025 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। *विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल धारक 9679722769 का जानकारी हेतु सायबर सेल भिलाई* में प्रतिवेदन दिया गया था थाना खुर्सीपार के अपराध विवेचना में खुर्सीपार की टीम भीलवाडा राजस्थान गये थे विरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर *आरोपी का पता तलाश कर पुछताछ हेतु थाना पदमनाभपुर लाया गया आरोपी से पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जो अपने नाम का खाता क 100272165329 इंडसइंड बैंक अजमेर रोड बस स्टेण्ड के आगे जिला व्यावर में खोलकर एवं सिम कार्ड नंबर 9679722769 को खरीद कर आकाश एवं राहूल को देना बताया एवं अपने नाम का सिम कार्ड एवं बैंक खाता एटीएम चेक बुक को आकाश कुमावत पिता गिरवार कुमावत पता झंझलिया चौक पिशनगंज अजमेर राजस्थान एवं राहूल के द्वारा उपयोग किया गया है आकाश के द्वारा कोरे चेक मे मेरा हस्ताक्षर कराकर रखना बताया जिससे 22,00,000/- रूपये का लेनदेन किये है आरोपी से अपने साथीयो से बातचीत करने में उपयोग किये हुये रीयल मी मोबाईल पुराना इस्तेमाली किमती 7000 रू जिसमें एयरटेल 8239432634 को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 30.07.2025 को गिरफतार किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपी को रिमाण्ड दिनांक 12/08/2024 तक में जेल में निरूद्ध किया गया है।*
नाम आरोपी :- आकाश कुमावत पिता गिरवार कुमावत पता झंझलिया चौक पिशनगंज अजमेर राजस्थान

Facebook Conversations