5 टेस्ट मैच के सीरिज का दूसरा मैच खेला गया मैन आफ दी मैच अभय (6 विकेट , 51 रन)
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

राजनांदगांव I पहली पारी १०१ रन आल आउट । आरसीए ए-टीम के तत्वाधान में कमला कॉलेज में टेस्ट सीरिज टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच खेला  जा रहा है। कप्तान रूद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । ओपनिंग जोड़ी में राजवीर, नरेश रामटेके पहला विकेट जल्दी गिर गया । रूद्र १८ रन, अभय २२ रन, अर्श खान ६ रन पूरी टीम १०१ रन बनाकर आल आउट हो गई । आरसीए बी- टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए छत्रपाल साहू 2 विकेट, धवल देवांगन ३ विकेट, नितीन २ विकेट ।

आरसीए बी- टीम की पहली पारी ओपनिंग जोड़ी में कप्तान हित देवांगन २१ रन, धवल १३ रन, हेमकर १२ रन पूरी टीम ६० रन बनाकर आल आउट हो गई । आरसीए ए-टीम की गेंदबाजी करते हुए अभय एक विकेट, अर्श खान तीन विकेट, रियांश मंडावी एक विकेट । ४१ रन की छोटी सी बढ़त प्राप्त हुई।

आरसीए ए-टीम की दूसरी पारी की ओपनिंग जोड़ी में खगेश भुआर्य एवं अभय ४० रन के योग पर पहला विकेट गिरा क्रमश: अभय २७ रन, मलकीत 2 रन पूरी टीम ७० रन बनाकर आल आउट हो गई । आरसीए बी- टीम की ओर से धवल एक विकेट, शौर्य दो विकेट, छत्रपाल साहू दो विकेट, हेमकर चार विकेट । हित देवांगन २९ रन अर्श खान ३३ रन, छत्रपाल साहू ५ रन, इस प्रकार आरसीए बी-टीम ने दूसरा मैच जीत लिया। ५ विकेट अभय, अर्श खान १ विकेट ।

मैन आफ दी मैच अभय ६ विकेट , ५१ रन ट्राफी दिया गया।

एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। महापौर प्रत्याशी आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations