डोंगरगढ़ : 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा तेज भान सिंह कमांडेंट 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मौके पर स समवाय कंहारगांव के जवानों ने स्थानीय गांव कंहारगांव में बुजुर्गों एवं महिलाओं को रेडियो का वितरण किया गया इस अवसर पर निरीक्षक हेमंत कुमार तिवारी 40 की वहिनी भारत सीमा पुलिस बल के साथ गांव कंहारगाँव के सरपंच, श्रीमती अलका मेश्राम, एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की गई ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय लोगों का विश्वास ITBP के प्रति बढ़ा है।
त्वरित ख़बरें - राहुल ओझा राजनांदगाव ब्यूरो प्रमुख

Facebook Conversations