डोंगरगढ़ @ दिनांक 18 4.2025 को ई समवाय कटेमा, 40 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा कमांडेंट श्री तेजभान सिंह व श्री विनोद कुमार द्वितीय कमान के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत 40वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस कटेमा स्थित जवानों ने स्थानीय ग्रामीण बोरला, महूआढार लछना, लछना टोला, और कटेमा में में रह रहे गरीब आदिवासियों महिलाओं तथा युवाओं को ट्रांजिस्टर (रेडियो ) वितरित किए
इस कार्यक्रम के दौरान कटेमा सी. ओ. बी. कमांडर श्री संतोष कुमार सिंह ( सहायक कमांडेंट ) 40 वी. वाहिनी के निरीक्षक जी.डी.अशोक कुमार साथ हीं सरपंच लछना कमलेश वर्मा, पंच बोरला - कमलेश वर्मा तथा पंच खटेमा तेज लाल के सरपंचगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे I
40 वी. वाहिनी भा. ति. सी. पु. बल कटेमा (छ. ग) द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामवासिओ में एक विशेष अनुभूति एवं आनंद का भाव दिखाई दिया I
सी. ए. पी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता हैं स्थानीय समुदायों के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देकर और उनकी तत्काल जरूरत को करने का प्रयास हमारा लक्ष्य सतत विकास और प्रगति के अनुकूल वातावरण बनाना है और हम लोग भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे |

40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा श्री तेज भान सिंह कमांडेंट 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
मौके पर स समवाय कंहारगांव के जवानों ने स्थानीय गांव कंहारगांव में बुजुर्गों एवं महिलाओं को रेडियो का वितरण किया गया इस अवसर पर निरीक्षक हेमंत कुमार तिवारी 40 की वहिनी भारत सीमा पुलिस बल के साथ गांव कंहारगाँव के सरपंच, श्रीमती अलका मेश्राम, एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की गई ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय लोगों का विश्वास ITBP के प्रति बढ़ा है।

Facebook Conversations