1 नवंबर को नई विधानसभा का उद्घाटन करेंगे PM मोदी | मंत्रालय-एसेंबली एक ही सर्किल में...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

रायपुर I नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है। पीडब्ल्यूडी ने फाइनल टचिंग दे दी है। 1 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन करेंगे।

समारोह की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन समारोह में आ सकते हैं। नए विधानसभा सत्र के उद्घाटन की तैयारी में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जुटे हुए है।

कितने साल में तैयार हुआ नया विधानसभा?

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन से एक रोचक तथ्य जुड़ा है। नए भवन का भूमि पूजन कांग्रेस सरकार में और निर्माण पूरा होने का काम भाजपा सरकार में हुआ है। 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान नई विधानसभा भवन की आधारशिला रखी गई थी।

इस अवसर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। उस समय प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर भवन का नामकरण करने का निर्णय लिया गया था। वहीं, 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। लगभग पांच साल बाद विधानसभा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

क्या है नए विधानसभा भवन की खासियत

10 जुलाई को डिप्टी सीएम ने किया था निरीक्षण

10 जुलाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित नई विधानसभा भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान वे सदन में लगाई जा रही नई कुर्सी पर बैठे और सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और बाकी कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन का अधिकांश काम अंतिम चरण में है और सितंबर तक पूरी तरह संपन्न हो जाएगा। नए भवन के तैयार होने से विधानसभा संचालन आधुनिक और व्यवस्थित रूप से हो सकेगा। सरकार इसे राज्य स्थापना दिवस से पहले उपयोग में लाने की तैयारी कर रही है।

500 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम

नई विधानसभा परिसर में ही एक नया ऑडिटोरियम तैयार किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 500 लोगों की होगी। इसमें विशाल मंच के साथ VIP लाउंज, प्री-फंक्शन लॉबी, दो ग्रीन रूम, दो प्रशासनिक कक्ष, सीढ़ियां, लिफ्ट और दिव्यांगजनों के लिए रैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

24 मंत्रियों के लिए कक्ष, पूर्व विधायकों को भी स्थान

नए विधानसभा में 24 मंत्रियों के लिए चैंबर बनाए जा रहे हैं। ये कक्ष C ब्लॉक में होंगे, जिनमें प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार की व्यवस्था की गई है।

नई विधानसभा में केवल वर्तमान विधायकों ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायकों के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पहले की इमारत में पूर्व विधायकों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

55 एकड़ से 51 एकड़ में शिफ्ट होगी विधानसभा

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बना नया विधानसभा भवन 51 एकड़ का है। ये वर्तमान भवन से 4 एकड़ कम होगा। राज्य गठन के बाद 14 दिसंबर 2000 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला ऐतिहासिक सत्र राजधानी रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में आयोजित हुआ था।

हालांकि, वह अस्थायी व्यवस्था थी, इसलिए 27 फरवरी 2001 से विधानसभा का दूसरा सत्र नए भवन में शुरू किया गया। इसके लिए बरौंदा स्थित परिसर को नए स्वरूप में विकसित किया गया था। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम बरौंदा स्थित विधान नगर का यह भवन लगभग 55 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और अब तक विधानसभा यहीं से संचालित हो रही है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations