छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर से वर्चुअल कराएंगे जिले के 4500 हितग्राहियों का गृह प्रवेश...

मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर, अटल नगर में होगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से प्रदेश के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। जिसमें पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 4 हजार 500 से अधिक हितग्राही शामिल हैं। यह आयोजन ग्रामीण परिवारों के लिए खुशियों, सम्मान और आत्मनिर्भरता का उत्सव बनने जा रहा है। वही प्रदेश के पात्र हितग्राहियों के सपनों का घर साकार होने जा रहा है।जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अंतर्गत जिले में अब तक 4 हजार 500 से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। 1 नवम्बर को जिले के सभी ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का गृह प्रवेश पारंपरिक और उत्सवमय माहौल में किया जाएगा। नवनिर्मित घरों को दीपों से सजाया जाएगा, ऑगनों में रंगोली बनाई जाएगी और हितग्राही पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे। इस दौरान उन्हें आभार पत्र, स्मृति चिन्ह और खुशियों की चाबी प्रदान की जाएगी।कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को गरिमामय और जनभागीदारी आधारित बनाने के लिए सभी विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय रूप से जोड़ा गया है।