भिलाई के सुपेला में पुराने विवाद को लेकर युवक ने शख्स पर किया कैंची से हमला, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार.....
भिलाई के सुपेला में सोमवार को पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने अपने मोहल्ले के युवक पर कैची से हमला कर उसे घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुपेला थाना क्षेत्र के लोहार पर कृष्णा नगर निवासी राजेश निषाद नामक व्यक्ति पर उसी के इलाके में रहने वाले पिंटू उर्फ डिकेश धनकर (19) नामक युवक ने पुराने विवाद की वजह से कैंची से हमला कर दिया।
बता देती दिन पहले आरोपी युवक पिंटू का पीड़ित राकेश की पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था सोमवार को जब राजेश ने आरोपी से विवाद के बारे में पूछा तो दोनों के बीच बहस हो गई इसी बीच पिंटू ने अपने पास मौजूद कैंची से राजेश की बाईं पसली पर वार कर दिया
जिससे युवक घायल हो गया। आवाज सुनकर घायल राजेश के परिवार वाले भाग कर बीच बवाल करने आए तब तक पिंटू मौके से भाग चुका था। इसके बाद घायल राजेश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।