भेडीकला मे सुशासन दिवस मनाया गया

त्वरित खबरें - खुमेंद्र कुमार निषाद

राजनांदगांव। 25 दिसंबर  को ग्राम पंचायत भेड़ीकला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को  सुशासन दिवस के रूप में मनाया। जिसके तहत सुबह 9 बजे ग्राम भेड़ीकला के कालिका चौक की साफ़ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया एवम प्रातः 10 बजे अटल स्तंभ के पास स्व  अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्री फल का प्रसाद वितरण किया गया, तत्पश्चात ग्राम पंचायत में माननीय स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी का वाचन किया गया एवम उपस्थित ग्रामीणों को सुशासन दिवस के सम्बन्ध में शपथ दिलाया गया l इस अवसर पर सरपंच कृष्णा साहू, उपसरपंच अजीत राम देवांगन, पंच सुरेंद्र निषाद, सालीक साहू ,प्रदीप जी आदि ग्रामीण गण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।  डॉ प्रेम देवांगन जी पशु चिकित्सक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जनप्रतिनिधि एवं  ग्रामीणजन उपस्थित थे l