युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, शव का अब तक नहीं हो पाया शिनाख्त
त्वरित खबरे

14 मई 2022

मुंगेली जिले के अघरिया बांध के पास एक 25 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह घटना दरमियानी रात की है. सूचना मिलने पर लोरमी पुलिस मौके पर पहुंची.

शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर लोरमी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक का उम्र लगभग 25 वर्ष है. युवक के सिर में धारदार हथियार से वार करने के बाद हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने की नियत से अघरिया बांध के पास ही जलाकर फेंक दिया गया है.

मृतक के हाथ में दीपा नाम का बना है टैटू

अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. मृतक के हाथ में दीपा नाम का टैटू बना हुआ है. मामले की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल का मदद लिया जा रहा है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations