बालेसर8 घंटे पहले
बालेसर में नरेगा कार्मिक संघ उपशाखा बालेसर के कार्मिकों ने नियमतिकरण सहित विभिन्न मांगो को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के आगे विरोध प्रर्दशन किया। तथा सहायक अभियंता को सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा ।
सोमवार को महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के ग्राम रोजगार सहयाकों, कम्पयूटर ऑपरेटर, लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, एमआईएस मैनेजर सहित कार्मिकों ने बालेसर पंचायत समिति कार्यालय के आगे विरोध प्रर्दशन करते हुए सीएम अशोक गहलोत के नाम सहायक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि संविदा पर कार्यरत इन कार्मिकों के लिए नियमित पदों का सृजन किया जाए। मनरेगा संघ एवं सरकार के बीच हुऐ समझौते की पालना की जाए, साथ ही संविदा एडॉप्ट नियमों में संशोधन किये जाए। इस मौके कनिष्ठ तकनीकी सहायिका संतोष मूथा, रोहित चौधरी,अमिता गौड़, ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चारण, दीपा वैष्णव, शिवाराम सहित मनरेगा कार्मिक मौजूद थे।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations