वैडनर स्कूल के हर्षल वर्मा 95.4% अंकों के साथ प्रथम...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

वैडनर स्कूल की कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा...

राजनांदगांव : शहर की प्रतिष्ठित एवं गौरवशाली संस्था सैयदना मेमोरियल सिनियर नियर स्कूल राजनांदगांव की कक्षा 10वीं के सत्र 2024-25 का परीक्षा प्रतिशत रहा, इसमें 113 छात्र - साइंटिस्ट शामिल रहे, जिसमें हर्षल वर्मा 95.4% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जोयेद हरभूषण ने 93.6% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, समीर सुखीजा ने 91.2% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थी-शिक्षकों को प्रबंधक फादर जोसेफ राज, कार्यशाला फादर टी. अमलसीलन, एवं शाला परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations