टूरिज्म में 2 साल बाद लौटी रौनक :  कोरोनाकाल के बाद पर्यटन पैकेज हो रहे फुल
त्वरित खबरे

रायपुर 10 मई 2022 

कोरोना काल के 2 साल बाद पर्यटन का कारोबार वापस पटरी पर लौट आया है। कुछ साल पहले तक जम्मू-कश्मीर जाने से बचने वाले लोग अभी सबसे ज्यादा कश्मीर के लिए टिकटें बुक करवा रहे हैं। धारा 370 हटने के बाद से रायपुर से कश्मीर जाने वाले लोगों की संख्या बेहद कम थी।

इसके बाद कोरोना काल यानी 2020 और 2021 में यह संख्या लगभग खत्म हो गई। लेकिन इस साल समर सीजन की शुरुआत में ही यानी अप्रैल से अभी मई तक 40 हजार से ज्यादा लोग जम्मू-कश्मीर के लिए टिकटें बुक करवा चुके हैं। छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन से मिले आंकड़ों के अनुसार 15 मई से 15 जून तक करीब 15 हजार टिकटें और बुक होने की संभावना है।

राजधानी के अलावा राज्य के कई जिलों से बाहर जाने वाले लोग अभी सबसे ज्यादा जम्मू और कश्मीर ही जाना पसंद कर रहे हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लोग कुल्लू, मनाली और शिमला जाना पसंद कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में करीब 15 हजार लोगों ने इन जगहों पर जाने के लिए टिकटें बुक कराई हैं।

इन जगहों के अलावा गंगटोक, दार्जिलिंग, लेह और लद्दाख जाना पसंद कर रहे हैं। लेह और लद्दाख का तापमान बेहद कम होने की वजह से परिवारवाले छोटे बच्चों और बुजुर्गों को वहां ले जाने से बचते हैं। इस वजह से परिवार के साथ जाने वाले लोगों की पहली पसंद कश्मीर और उसके बाद कुल्लू, मनाली और शिमला जाना है।

चार धाम जाने वाले यात्री भी बढ़े
ट्रैवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार अभी इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है। मई की शुरुआत से अब तक पिछले तीन साल की तुलना दोगुना परिवारवाले चार धाम की यात्रा में जा रहे हैं।

इसमें बड़ी संख्या युवाओं की भी शामिल है। चार धाम के साथ फैमिली वाले देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रानीखेत, नैनीताल और मसूरी जाने के लिए भी टिकटों की बुकिंग के साथ ही पर्यटन का पैकेज भी ले रहे हैं।

डिमांड ज्यादा, सीटें कम इसलिए किराया बढ़ा
समर सीजन में बाहर जाने वाले लोगों की संख्या दोगुना से ज्यादा बढ़ गई, लेकिन विमानों की सीटों की संख्या कम है। रायपुर से श्रीनगर जाने के लिए अभी केवल एक ही फ्लाइट चल रही है। इसलिए तत्काल टिकट यानी एक या दो दिन पहले टिकट लेने पर 10 से 13 हजार रुपए की टिकट पड़ रही है। टूर पैकेज लेने पर टिकट की कीमत कम हो जाती है।

कुल्लू, मनाली और शिमला जाने के लिए रायपुर के लोगों को पहले चंडीगढ़ जाना पड़ता है। इस वजह से अभी चंडीगढ़ का किराया भी 12 से 14 हजार तक हो गया है। रायपुर से बागडोगरा के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है।

इसलिए लोगों को दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी होती है। इस कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया भी 16 से 17 हजार रुपए तक पहुंच गया है। गंगटोक और दार्जिलिंग जाने के लिए पहले बागडोगरा एयरपोर्ट जाना पड़ता है। वहां से कार-बस आदि में इन जगहों पर पहुंचा जा सकता है।

पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा इस साल कश्मीर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। अभी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी जगहों से सबसे ज्यादा कश्मीर जाना ही लोग पसंद कर रहे हैं। अभी तक विभिन्न एजेंसियों से 40 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं।
कीर्ति व्यास, संरक्षक छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन

YOUR REACTION?

Facebook Conversations