न्यू दिल्ली 3 मई 2022
डीजल के दाम बढ़ने का असर माल भाड़े पर दिखाई देने लगा है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर्स ने इसका बोझ सीधा उपभोक्ताओं पर डालते हुए माल भाड़ा बढ़ाना शुरू कर दिया है। देश के 159 ट्रांसपोर्ट रूट्स में से 143 (90%) रूट्स पर माल भाड़ा बढ़ा दिया गया है।
हालांकि, इस दौरान ट्रकों का संचालन स्थिर रहा। मालभाड़ा बढ़ने से क्रिसिल रिसर्च का पैन इंडिया फ्रेट इंडेक्स अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 129 पर पहुंच गया है। अक्टूबर 2020 के बेस स्तर से यह 29 अंक ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, माल भाड़े में बढ़ोतरी के बावजूद ट्रांसपोर्टर्स के फ्री कैश फ्लो में 200 आधार अंकों की कमी आई है।
सभी कमोडिटी के लिए बढ़ा
सभी कमोडिटी के माल भाड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली है। FMCG यानी तेजी से बिकने वाले सामान, खुले सामान और खनिज के माल भाड़े में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि पेट्रोलियम, स्टील और कपड़ों में यह एक अंक में रही।
Facebook Conversations