Team India को विश्व कप जिताएगी रफ्तार की ये तिकड़ी,‘एक शेर तो दूसरा सवा शेर’...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को जगह मिलना लगभग तय है. तेज गेंदबाज डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान का नाम सबसे आगे है. बुमराह-सिराज के पास अच्छा खासा अनुभव है, जबकि आवेश आईपीएल में शानदार फॉर्म के दम पर जगह बना सकते हैं. ये रफ्तार की वही तिकड़ी है, जो टीम इंडिया को विश्व कप जिता सकती है.यह दिग्गज टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक का सबसे मजबूत स्तंभ है. बुमराह ही टी20 विश्व कप में पेस अटैक को लीड करेंगे. उनके पास सटीक लाइन लेंथ और जड़ में यॉर्कर डालने की जबरदस्त क्षमता है. बुमराह के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चित हो जाते हैं. इस दिग्गज के सामने रन बनाना बहुत मुश्किल होता है. आईपीएल में बुमराह अब तक 8 मैचों में 13 शिकार कर चुके हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है.टी20 विश्व कप में स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. इस बॉलर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का बढ़िया अनुभव है. वो पिछले 3-4 सालों से टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं. हालांकि आईपीएल में सिराज अब तक उस लय में नहीं दिखे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. सिराज ने 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट निकाले हैं. इसके बाद भी विश्व कप के टॉप 15 खिलाड़ियों में सिराज की जगह बनना तय माना जा रहा है.आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे आवेश ने इस सीजन 8 मैचों में 8 शिकार किए हैं. वो किफायती बॉलिंग कर रहे हैं. आवेश के पास इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का भी अनुभव है. सबसे बड़ी बात ये है कि आईपीएल के फॉर्म के आधार पर उनकी टीम इंडिया में जगह बनना तय माना जा रहा है. आवेश अपनी गति और बाउंसर से बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं और विश्व कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations