SUPERSTITION : पिता ने 12 साल की मासूम बेटी की चढ़ा दी बलि, लाश को किया दफन, खून के धब्बों ने खोला राज
त्वरित khabre
11 मई 2022
दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपनी ही 12 साल की मासूम बेटी की बलि चढ़ा दी. बेटी की निर्शंस हत्या के बाद हैवान पिता ने अपनी बेटी के शव को दफना दिया, लेकिन घर में गिरे खून के धब्बों ने राज खोल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी की तीन बेटियां हैं. आरोपी को बेटियां पसंद नहीं है इसलिए उसने अपनी एक बेटी को मार डाला.

पूरा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है. कुष्मारी पंचायत के फलौरिया टोला में एक बाप ने अपनी बेटी को अंधविश्वास में बलि दे दी. इस घटना का पता तब चला, जब घर से बच्ची के गायब होने के खबर फैली. आसपास की बस्तियों और टोलों में भी यह बात फैली. इसके बाद गांव के बाहर एक शव जलाए जाने की खबर मिली. इसके बाद गांव के लोगों ने बताया कि गांव का इंदल महतो झाड़फूंक करने वालों और तांत्रिकों के चक्कर में रहता है. लापता बेटी उसी की है, इसलिए उस पर ही शक है. इंदल महतो ने अपनी अंधी मान्यता को पूरा करने के लिए अपनी मासूम बेटी के ही बलि चढ़ा दी. बलि चढ़ाने के बाद पिता ने शमशान घाट में ले जाकर अपनी पुत्री को मिट्टी के नीचे गाड़ दिया.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations