गरियाबंद | अग्रणी बैंक गरियाबंद के तत्वाधान में जिले में वित्तीय समझदारी - समृद्ध नारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 (आरबीआई) शिविर का एक दिवसीय आयोजन आज आईटीआई कॉलेज गरियाबंद में किया गया। जिसमें महिलाओं को बचत बजट, विभिन्न सेवाओं, योजनाओं, सामान्य बैंकिंग, एटीएम का इस्तेमाल, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, जनधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, सचेत पोर्टल, विविधीकरण, डिजिटल धोखाधड़ी एवं बचाव के बारे में बैंक के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही 14448 आरबीआई लोकपाल, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया गया। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक मो. मोफिज, छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक टांडेकर, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रूपेंद्र ठाकुर, एफएलसी प्रेमलाल साहू एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
 
                            
                    
                    
                    
                                        
                    
 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations