भिलाई। शास्त्री नगर कैंप 01 निवासी यदुवंशी कल्याण संघ के सदस्य हीरालाल यादव (शिक्षक) की पत्नी मीना देवी यादव का 28.7.2025 को एम्स में निधन हो गया है। वे शासकीय विद्यालय में शिक्षिका थी और लंबे समय से कैंसर के रोग से पीड़ित थी। उनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था। इनकी अंतिम यात्रा दिनांक 29 - 07- 2025 को समय दोपहर 1बजे राम नगर मुक्ति धाम के लिए निकलेगी।

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग


Facebook Conversations