शिविर का आयोजन : बच्ची के दिल में छेद, इलाज के लिए दस हजार रुपए दिए
त्वरित खबरे

राजनांदगांव 13 मई 2022

ग्राम अंजोरा में मंगलवार को राजस्व सह जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व विभाग के 23 आवेदनों में से 19, पंचायत के 3 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग के 2, विद्युत के 1 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। शिविर में 4 गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण आहार का वितरण किया गया।

एक 4 वर्षीय बच्ची चांदनी के दिल में छेद, फेफड़े का संकुचित होना, आंखों और दांतों में परेशानी के संबंध में बीमारी के इलाज और आर्थिक सहायता दिलाने आवेदन मिलने पर शिविर स्थल में उपस्थित डॉक्टर खोबरागड़े से जांच करवाया गया। बच्ची के परिजनों ने बताया की रायपुर स्थित सत्य श्रीसांई हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज चल रहा है। उक्त हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया की बच्ची की उम्र अभी कम है इसलिए अभी इंतजार करना होगा।

परिजनों ने बताया की बच्ची के इलाज के लिए बार-बार रायपुर आना-जाना पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से रायपुर हॉस्पिटल आने जाने में दिक्कतें होती है। 4 साल की इस छोटी बच्ची के दिल में छेद के साथ ही अन्य बीमारी होने की बात एवं उनके परिजनों की इस फरियाद को गंभीरता से सुनकर शिविर में उपस्थित एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, जनपद सदस्य तुल दास साहू, सरपंच शैलेश साहू ने तत्काल सहयोग राशि एकत्रित कर उनके परिजनों माता पिता को सहयोग राशि 10000 रुपए प्रदान किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations