शासकीय संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास  , दुर्ग में छात्राओं के बीच पहुंचा जीई फाउंडेशन...
त्वरित खबरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन  की ओर से शासकीय संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास दुर्ग में वार्षिक परीक्षा से तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही छात्राओं के बीच परीक्षा के लिए जरूरी सामग्री का वितरण भी किया गया। छात्राओं ने वादा किया कि सभी पूरा मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करेंगी और अव्वल आएंगी।शुरूआत में जीई फाउंडेशन की ओर से समन्वयक प्रदीप पिल्लई ने बालिकाओं से संवाद करते हुए परीक्षा की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने तनाव रहित होकर तैयारी करने और पूरे धैर्य के साथ पेपर हल करने कुछ जरूरी टिप्स दिए। फाउंडेशन की ओर से इस दौरान बालिकाओं को पेन, पेंसिल, इरेजर, कटर, स्केल सहित जरूरी सामग्री दी गई।प्रदीप पिल्लई ने घोषणा की कि बेहतर अंक लाने वाली बालिकाओं को जीई फाउंडेशन की ओर से विशेष उपहार दिए जाएंगे। इस दौरान सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग गीता शर्मा, संजीवनी बालिका छात्रावास की अधीक्षक धनेश्वरी साहू और  ऋतु मेश्राम (लेखापाल)सहित जीई फाउंडेशन की ओर से अजीत सिंह भी उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations