रायपुर में गणेशोत्सव समिति ने करीब 4 लाख रुपए की प्रतिमा बनवाई...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रायपुर : गणेश चतुर्थी में अब केवल दो दिन बचे हैं। शहर के पंडालों में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। पिछले साल लाखे नगर में विराजित क्यूट बाल गणेश का लुक वायरल हुआ था, जिसके बाद इस बार भी वैसी मूर्तियों की मांग बढ़ी है। रायपुर से 24 किलोमीटर दूर औंधी गांव के मूर्तिकार गिरधर चक्रधारी बताते हैं कि उन्होंने इस साल 30 मूर्तियों के ऑर्डर पूरे किए।वे कहते हैं, जब लोग मेरी बनाई मूर्तियां देखकर मुस्कुराते हैं, तो वही मेरी सबसे बड़ी सफलता है। लाखे नगर में इस बार सिंधु युवा एकता गणेशोत्सव समिति ने करीब 4 लाख रुपए की प्रतिमा बनवाई है। इसकी थीम शंकर-पार्वती है। गिरधर बताते हैं कि पिछले साल का काम तीन महीने में हुआ था, जबकि इस बार दो महीने में पूरा किया गया। इसके लिए 12 कारीगर और 7 रंगकर्मी जुटे। लाखे नगर चौक पर शंकर-पार्वती थीम पर विराजित होंगे बप्पा। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations