पुरंदेश्वरी का पलटवार CM के जाम वाले बयान पर, कहा- इसका असर कल दिखेगा
त्वरित खबरे :

23/अगस्त /2022

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंची रायपुर हैं. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जामवाल को लेकर जो टिप्पणी हुई है, उसका असर कल प्रदर्शन में देखने को मिलेगा.

पुरंदेश्वरी ने कहा कि जामवाल जी को लेकर कल टिप्पणी हुई थी, यहां के मुख्यमंत्री को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता. हम पर मिम्स चलाते हैं, हम पर टिप्पणी करते हैं, यह तो ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना स्तर भूलकर किसी का अपमान करना यह बिल्कुल गलत बात है. हम इसका विरोध करते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हैं. ये नाराजगी कल पूरे प्रदर्शन में दिखाई देगी.

पुरंदेश्वरी ने कहा कि जामवाल जी को लेकर कल टिप्पणी हुई थी, यहां के मुख्यमंत्री को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता. हम पर मिम्स चलाते हैं, हम पर टिप्पणी करते हैं, यह तो ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना स्तर भूलकर किसी का अपमान करना यह बिल्कुल गलत बात है. हम इसका विरोध करते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हैं. ये नाराजगी कल पूरे प्रदर्शन में दिखाई देगी.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations