पुलिस रेड में लड़की की मौत का सच :  SP बोले- वजह साफ नहीं
त्वरित खबरे

चंदौली  2 मई 

सैय्यदराजा में पुलिस दबिश के दौरान जिस लड़की की मौत हुई थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। SP अंकुर अग्रवाल ने कहा, "लड़की के गले में खरोंच और बाएं जबड़े में चोट के निशान हैं। मौत की वजह साफ नहीं है। कोई भी बाहरी और अंदरुनी चोट नहीं है। विसरा को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।"

उधर, लड़की के पिता ने सोमवार को पुलिस के दावों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "हमारे लड़के को कोतवाल साहब पकड़कर ले गए। उसको थाने में बंद कर दिया। रविवार सुबह उसका चालान कर दिया। बाद में पुलिस घर में आई और बेटियों को मारा। इसमें बड़ी बेटी की मौत हो गई। छोटी बेटी की हालत खराब है।"

पिता ने कहा- पुलिस झूठ बोल रही
लड़की के पिता कन्हैया गुमसुम हैं। वे ढांढस बंधाने आने वाले सभी से यही कह रहे हैं, ''वह 10 हजार का चढ़ावा थानेदार को चढ़ाते तो ऐसा अनर्थ नहीं होता...। 'मगर, देते कहां से...5-7 हजार का ही तो मुनाफा होता है। दो-दो बेटियों की शादी भी करनी थी। हमें भला कौन पैसा देता और हम किससे उधार मांगते...?

अचानक उनके चेहरे पर गुस्से के भाव आते हैं। कहते हैं कि हमारी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस मामले में सब कुछ झूठ बोल रही है। पुलिस मेरे घर आई और सीधे घर में घुस गई, दोनों बच्चियां घर में थीं। बड़ी बेटी को मारा, छोटी बेटी को कमरा बंद करके मारा। जब बड़ी बेटी बेसुध हो गई तो ये लोग उसको पंखे से बांधकर भाग गए। पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए'। यही हमारे लिए इंसाफ होगा।

मेरी बेटी का रेप नहीं हुआ है। हमने 302 में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। हमने तहरीर कोतवाल, कांस्टेबल शमशेर और 4 महिला सिपाहियों के खिलाफ दिया है। प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाया। पूरे मामले का दोषी प्रशासन है। पुलिस वाले दोषी हैं तो उसको फांसी की सजा दी जाए। अभी मेरी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ‌नहीं आई है, पुलिस सब कुछ अपनी तरफ से बोल रही है।" 

पुलिस की दबिश में हुआ था बवाल
रविवार रात चंदौली में बालू-कारोबारी के घर पुलिस की दबिश के दौरान बवाल हो गया था। इस दौरान कारोबारी की एक बेटी की मौत हो गई थी। मृतका के भाई ने शाम को मीडिया के सामने आरोप लगाए थे कि एक सिपाही ने उसकी बहन के साथ रेप भी किया। जोर जबरदस्ती और मारपीट से उसकी मौत हो गई।

जून में उसकी शादी होनी थी। वहीं, दूसरी बहन के साथ मारपीट की गई है। पीड़िता के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस विधायक के दबाव में काम कर रही है। हालांकि, FIR में रेप का जिक्र नहीं है। गैर-इरादतन हत्या और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

गांव में तनाव का माहौल बरकरार

मनराजपुर के कन्हैया यादव की मृत पुत्री निशा यादव उर्फ गुड़िया का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच अंतिम संस्क‌ार हुआ। गांव में अभी भी तनाव का माहौल कायम है। गांव के दो रास्तों पर पुलिस और PAC के जवानों को तैनात कर दिया गया है। गांव के एक हिस्से में कर्फ्यू जैसा माहौल ‌लग रहा है। भारी पुलिस-बल को देखते हुए लोग अपने घरों में ही कैद हैं। कोई बाहर नहीं निकल रहा है।

मनराजपुर गांव में रविवार शाम गई थी पुलिस

रविवार शाम पुलिस की एक टीम जिला बदर बालू के आढ़त कारोबारी को पकड़ने उसके घर पहुंची। हालांकि, कारोबारी घर पर नहीं मिला। आरोप है कि पुलिस टीम ने कारोबारी के परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान 19 साल की बेटी सामने दिख गई तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही ने उसके साथ रेप भी किया। जोर जबरदस्ती और मारपीट से उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी।

Image

पुलिस रेड के दौरान एक सिपाही मुकेश कुमार भी घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

डिप्टी CM बोले- जांच का इंतजार
वहीं, इस घटना पर डिप्टी CM केशव मौर्य ने कहा- मुकदमा दर्ज हो गया है, संबंधित थाने के जो इंस्पेक्टर थे, उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच होने दीजिए, जांच के बाद रिपोर्ट आएगी, तो उसके मुताबिक कार्रवाई होगी। इसलिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

मौर्य ने अखिलेश यादव के पुलिस को हत्यारी कहने के आरोप पर कहा कि सपा अध्यक्ष बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई पुलिसवाला गलत करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।अपराधियों को पकड़ने के लिए अगर पुलिस गई है, और इस प्रकार की घटना हुई है, तो यह दुखद है। मैं इस पर निश्चित रूप से दुख व्यक्त करता हूं और परिजनों को सांत्वना देता हूं। इसकी जांच करके किसी भी प्रकार से दोष पाया जाएगा, तो कार्रवाई होगी। परिजनों का आरोप संज्ञान में है, विवेचना होने दीजिए। रिजल्ट आने दीजिए'।

Image

पुलिस की दबिश के बाद गांव में बहुत तनाव है। लड़की की मौत के बाद गांववालों ने जमकर हंगामा किया। कारोबारी के घर पर भी काफी फोर्स है।

विधायक के दबाव में है पुलिस!

पीड़िता के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस विधायक के दबाव में काम कर रही है। हालांकि, FIR में रेप का जिक्र नहीं है। गैर-इरादतन और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations