पुलिस कार्रवाई:बाड़ी में बने मकान से 76 हजार रुपए का गांजा जब्त
त्वरित खबरे

राजनांदगांव12 घंटे पहले

अंबागढ़ चौकी पुलिस की टीम ने गांजे का अवैध खेप जब्त किया है। आरोपी ने अपनी बाड़ी में बने मकान में गांजा छिपाकर रखा था, जब्त गांजा 12 किलो 700 ग्राम है। इसकी कीमत पुलिस ने 76 हजार रुपए बताई है।

चौकी पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्राम कुंडेराटोला में गांजे के अवैध बिक्री की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने कुंडेराटोला में रहने वाले नंदलाल सलामे (53 वर्ष) की बाड़ी में बने मकान में दबिश दी। जहां तीन अलग-अलग बोरियों में भरकर रखे गए गांजा को जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नंदलाल गांजे की अवैध बिक्री करने के लिए खेप बाड़ी में डंप कर रखा था। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations