26 सितंबर 2022
नवागढ़/गाड़ामोर : क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोर के महामाया तालाब का पानी गौठान में भर गया है। इसके चलते गौठान में कीचड़ होने से मवेशियों को रखने में पशु पालकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण जगदीश श्रीवास ने बताया कि तालाब के पानी को रोका जा सकता है। इसके लिए यहां पर निर्माण कार्य की जरूरत है। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में होती है। तालाब भर जाने से पानी गौठान में बहता है। बलराम यादव ने बताया कि तालाब में पिचिंग हो जाने से मवेशियों को रखने में दिक्कत नहीं होगी।

Facebook Conversations