प्रेक्षक ने ली मतदान की संवीक्षा बैठक : नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 संपन्न, 77.44 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

बेमेतरा 13 फरवरी 2025:- नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत, 11 फरवरी 2025 को मतदान के समापन के उपरांत आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी द्वारा एक महत्वपूर्ण संवीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रिटर्निंग अधिकारी और सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई।

                राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिले में हुई इस संवीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अंकिता गर्ग ने जिले में हुए मतदान का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में औसतन 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि निर्वाचन प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। जिले के किसी भी मतदान केन्द्र से किसी भी प्रकार की गंभीर शिकायत प्राप्त नहीं हुई और मतदान कार्य शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।

              प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सफल चुनाव प्रक्रिया में सभी का योगदान सराहनीय है और आगे की प्रक्रिया में भी इसी तरह का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गई। साथ ही अभ्यर्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जो भविष्य की निर्वाचन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं।

                  इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद और पार्षद पद के अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों की प्रशंसा की गई ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations