फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 शिवपुरी जामुल स्थित फर्नीचर दुकान में चोरी का मामला

 जामुल पुलिस की सक्रियता पकड़ाये आरोपी

 चोरी की गई रेंदा मशीन,कटर मशीन,ड्रील मशीन,गें्रडर मशीन एवं पाना पेंचिस कुल कीमती 15000 रूपये जप्त

प्रार्थी खम्हन सिंह ठाकुर निवासी नाकापारा जामुल द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शिवपुरी जामुल में फर्नीचर दुकान है। दिनांक 24.05.2025 की रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया था। दिनांक 26.05.2025 को सुबह जब प्रार्थी दुकान आया तो दुकान के उपर लगे सीट उठा हुआ था। सामान चेक करने पर पता चला कि 01 नग रेंदा मशीन, 01 कटर मशीन, 01 नग ड्रील मशीन, ग्रेंडर मशीन एवं पाना पेंचिस को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश में लग गई इसी दौरान *मुखबीर द्वारा सूचना एवं हुलिया के आधार पर संदेही हीरा सिंह उर्फ बौव्वा केवट को पूछताछ किया गया जो अपने साथी आरोपी चंदन सिंह के साथ मिलकर प्रार्थी के दुकान में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की गई मशीन आरोपी कारू साव के पास बिक्री करना बताये। आरोपियों से चोरी गई की गई मशरूका रेंदा मशीन, कटर मशीन, ड्रील मशीन, ग्रेंडर मशीन एवं पाना पेंचिस कुल कीमती 15000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगणों को आज दिनांक 30.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।(

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि बेनी सिंह राजपूत, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चन्द्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।

अप. क्र. 368/2025 

धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5)  बीएनएस 

जप्ती 01 नग रेंदा मशीन, 01 कटर मशीन, 01 नग ड्रील मशीन, गें्रडर मशीन एवं पाना पेंचिस कीमती 15000 रूपये। 

आरोपी (1) हीरा सिंह उर्फ बौव्वा केवट पिता स्व. माला सिंह उम्र 48 साल निवासी सतनाम भवन उडिया दुकान के पास घासीदास नगर जामुल।

(2) चंदन सिंह पिता स्व. भीम सिंह उम्र 35 साल निवासी एसीसी चैक राजीव नगर जामुल।

(3) कारू साव पिता धुरूप साव उम्र 48 साल निवासी राजीव नगर सिसकोल उद्योग के पास छावनी थाना जामुल जिला-दुर्ग।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations