छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी गई है. इस फैक्ट्री में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला व्यक्ति नकली घी तैयार कर रहा था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई. इस दौरान मौके से 4500 लीटर नकली घी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है...
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में स्थित बाबूपारा के एक मकान में शुक्रवार दोपहर प्रशासन व औषधि विभाग की टीम ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफ किया है. छापामार अभियान में 4500 लीटर नकली घी और तेल बरामद किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
जिला प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर के बाबूपारा स्थित एक मकान में कुछ लोग नकली घी तैयार कर रहे हैं. सूचना पर प्रशासन की टीम ने छापामारी की. भारी पुलिस बल देखकर काम करने वाले मजदूर भाग खड़े हुए. इस कार्रवाई में टीम ने 4500 किलो नकली घी बरामद किया है.
Facebook Conversations