पेंशनर्स संगठन ने श्रीमती हसीना खान मैंडम का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

राजनांदगांव। विगत १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय प्यारेलाल स्कूल में पेंशनर्स संगठन ने भव्य रूप से स्वाधीनता दिवस स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया।

इसी दिन पेंशनर्स श्रीमती हसीना खान मैंडम का जन्म दिन था, को भी बहुत ही गरिमामय माहौल में स्पेशल केक काट कर मनाया गया और उन्हें पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों एवं समस्त पेंशनरो द्वारा बधाई दी गई, इस कार्यक्रम में हसीना खान मैंडम का परिवार एवं उनके कुछ विशेष साथी श्रीमती सिंह मैंडम एवं बेटी-दामाद जी भी उपस्थित थे, सबने एक साथ मिलकर जन्मदिन को विशेष बना दिया।

इन सब कार्यक्रमों मेें उपिस्थति निसार अहमद सर (संरक्षक), पतराम साव (नगर अध्यक्ष), केहरी सर महामंत्री, सुधीर शेन्डे, अनिल शर्मा (अध्यक्ष), पुष्पा सावरकर, शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, हसन शिद्धकी  ,की  रमेश भोजवानी, मनहरण साव, जगदीश साहू, चन्द्रशेखर बावनकर,डोभाराम सिन्हा,भोजराज साहू, राकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र साहू, घरड़े सर, चंदेल सर, बांके सिंह साथ ही अन्य पेंशनर्सगण उपस्थित हुए।

           Image  Image

इस अवसर पर पेंशनर्स संगठन द्वारा प्यारेलाल स्कूल के प्राचार्य भूषण साव को मोमेन्टो प्रदान किया गया, साव सर का विशेष योगदान रहा।

उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संगठन प्रचार-प्रसार प्रभारी रमेश भोजवानी ने दी। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations