पौनी पसारी योजनांतर्गत हल्दीए कमला कालेज के पासए रेवाडीह एवं बल्देवबाग में निर्मित चबूतरा का आबंटन स्थगित
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 14 सितम्बर 2022। 

शासन की राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजनांतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के अलग अलग 04 स्थानों क्रमशः हल्दी में शिवनाथ नदी के पासए कौरिनभाठा मेे कमला कालेज के पास रेवाडीह में बुढ़ा देव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एसण्एलण्आरण्एमण् सेन्टर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है। उक्त चबुतरा को छोटे व्यवसायियों को आबंटित किया जाना है। चबूतरा का नगर निगम सभागृह में 14 सितम्बर 2022  दिन बुधवार को लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया जाना थाए जिसे स्थगित किया जाता है। इस संबंध में नगम आयुक्त डॉण् आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त चबुतरा आबंटन को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया जाता है। आबंटन की अगली तिथि पृथक से जारी की जावेगी। उन्होंने असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations