नक्सलियों ने काटा आवापल्ली-उसूर मार्ग, पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए किया बंद का आह्वान…
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बातचीत की पहल को धत्ता बताते हुए नक्सली अपने विकास विरोधे एजेंडे को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाली सड़क को काटकर बैनर-पोस्टर के जरिए 26 मई को बंद का आह्वान किया है.सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से फेंके गए पर्चे में बीते 10 मई को पीड़िया में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही पर्चे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है.बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने कहा कि दो-तीन जगहों पर सड़क को काटा गया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, मौके से हमारी टीम ने पहुंचकर सड़क को दुरुस्त कर दिया है. इसके साथ ही सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations