निगम का बजट आज : बड़े निर्माण कार्यों पर रहेगा फोकस
त्वरित खबरे

राजनांदगांव  एक दिन पहले

12 मई को महापौर हेमा देशमुख अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगी। इसमें शहर को बड़ी सौगात थोक बाजार के रुप में मिलने वाली है। नंदई में 10 एकड़ क्षेत्र में थोक बाजार बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन भी स्वीकृत कर दी है।

शहर में लंबे समय से थोक बाजार की डिमांड बनी हुई थी। अलग से थोक बाजार नहीं होने के चलते शहर के भीतरी इलाकों में लोडिंग-अनलोडिंग सहित दूसरे काम चल रहे थे। इससे ट्रैफिक का दबाव भी बना हुआ था। आम लोगों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा था। लेकिन थोक बाजार बनने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

जिला प्रशासन ने थोक बाजार के लिए जमीन आवंटित कर दी है। दावा है कि जल्द ही थोक बाजार का काम शुरू कर दिया जाएगा। थोक बाजार बनने से पुलिस प्रशासन को भी काफी राहत मिलेगी। भीतरी इलाकों में खासकर त्योहारी सीजन में जाम की बड़ी समस्या से राहत मिलेगी, वहीं व्यापारियों को अपना काम निबटाने स्वतंत्र हिस्सा मिलेगा।

इसके अलावा बजट में मल्टीस्टोरी शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दो बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल किए जाएंगे। जिससे निगम की आय बढ़ेगी। सुबह 11 बजे से बजट की प्रक्रिया शुरू होगी। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन और इससे हो रहे लाभ बजट सभा के मुख्य भाषणों में शामिल रहेंगे। उम्मीद है कि इसी के मुताबिक बजट में काम शामिल किए जाएंगे।

विपक्ष ने कई मुद्दों पर घेरने बनाई रणनीति
बजट सभा में हंगामे के भी आसार हैं। विपक्ष भाजपा पार्षद दल ने कई अहम मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है। इसमें पीएम आवास, सफाई व्यवस्था, बूढ़ा सागर सौंदर्यीकरण, अवैध प्लाटिंग और पेयजल आपूर्ति की अव्यवस्था सबसे अहम है। इसे लेकर सदन में गहमागहमी बढ़ने की संभावना है। विपक्ष के पार्षदों ने बैठकर इसमें चर्चा की है।

योजनाओं के क्रियान्वयन पर रहेगा अधिक फोकस
बजट के पहले कांग्रेस पार्षद दल की भी बैठक हुई। सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए । उन्होंने पार्षदों को बजट सभा में उठने वाले मुद्दों के जवाब सहित विभिन्न जानकारियां दी। सत्ता पक्ष बजट सभा में प्रदेश सरकार की योजनाओं और शहर में चल रहे क्रियान्वयन पर फोकस करेगी। इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रीत होगा।

लोगों से ली थी राय, गोबर के सूटकेस में आएगा बजट
बजट के पहले महापौर ने आम लोगों से राय भी मांगी थी। इसमें बजट में किस तरह के काम शामिल किए जाएं, शहर की किन समस्याओं को प्रमुखता से दूर करें, ऐसे बिंदु शामिल थे। बड़ी संख्या में आम लोगों ने बजट को लेकर अपनी राय भी लिखित में दी है। महापौर हेमा देशमुख गुरुवार सुबह 11 बजे गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट पत्रक लेकर पहुंचेगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations