नहर में गिरी स्कूल गाड़ी, सवार थे 18 बच्चे...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

सक्ती। ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में पलट गई. स्कूल बस में करीब 18 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. पुलिस ने मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद की है. हसौद के निजी स्कूल हैपी पब्लिक स्कूल के बच्चे को स्कूल बस चालक शॉर्ट कर्ट के चक्कर में नदी में बने एनीकट (छोटा पुल) से गाड़ी ले जा रहा था. इस दौरान पिसौद के पास ड्राइवर की लापरवाही से बस नहर में जा गिरी.बस को नदी में गिरता देख आस-पास नहा रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया. एक बच्चे को थोड़ी चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों के साथ लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े. सभी बच्चों के सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations