नगर निगम सभागृह में जन चौपालए आज 7 आवेदन प्राप्तए 6 हुआ निराकृत
त्वरित खबरे :

राजनंादगांव 14 सितम्बर 2022।

 नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिये जिलाधीश  डीण्सिंह के निर्देश पर सभी विभागों मंे प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। निर्देश के अनुक्रम में आज मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में निगम निगम के उपायुक्त  सुदेश कुमार सिंह सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुये। आज के जन चौपाल में 7 आवेदन प्राप्त हुयेए जिसमें 6 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया।

उपायुक्त  सिंह ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होनेए उसका निराकरण करने एवं नागरिकोें को शासन की योजना का लाभ देने जिलाधीश  डीण्सिंह के निर्देश पर इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जिसमें 7 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें राशन कार्ड में नाम जोडने व विलोपित संबंधी 6 आवेदन प्राप्त हुयेए अतिक्रमण से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से राशन कार्ड में नाम जोडने व विलोपित संबंधी 6 आवेदनोें का त्वरित निराकरण किया गयाए शेष 1 आवेदन का भी अतिशीघ्र निराकरण किया जावेगा। उन्होंने कहा कि जन चौपाल का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों की समस्या का निराकरण करना है। चौपाल में आये आवेदनोें का उचित समाधान किया जायेगा ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जन चौपाल में सहायक अभियंता  दीपक अग्रवालए समाज कल्याण अधिकारी  भूपेन्द्र वाडेकरए प्रण्सहायक अभियंता  प्रणय मेश्राम व संदीप तिवारीए प्रण्स्वास्थ्य अधिकारी  राजेश मिश्राए प्रण्कार्यालय अधीक्षक  अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations