कौड़िकसा - नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के ग्राम कौड़िकसा में 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर व्युत्पत्ति को राजानन्द क्षेत्रगांव के कार्यकारी निदेशक शिरीष सेल्ट ने अधिगृहीत किया। इस अवसर पर अभिषेक आर्किटेक्ट राजनांदगांव वृत्त एस. कंवर, कार्यपालन अभियंता ए.के. रामटेके, एम.के. साहूकार,ए.डी. टंडन, सहायक अभियंता आर0 पी0 ठाकुर, भरतरी कुर्रे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीण इलाकों में स्थापित बिजली उपकरणों की क्षमता बढ़ाने का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की सर्वोच्च संस्था द्वारा किया जा रहा है। विद्युत विकास के इस कार्य से विद्युत उपकेंद्र की विद्युत क्षमता 05 एम0व्ही0ए0 से बढ़ाव 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गयी है। इलेक्ट्रिकल कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स विकास के लिए इस कार्य से आने वाले कई के छात्रों और कलाकारों को लाभ मिलेगा।मोहला प्रभारी के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार रामटेके ने बताया कि 1 करोड़ 28 लाख की लागत से काउडिसा उपकेंद्र में स्थापित नए 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति शक्ति प्राधिकरण के ऊर्जाकरण से 32 ग्राम कौडिसा, मेटेपार, हरी बिकला, गौलीटोली, घोड़ादा, तारामटोला, नेताटोला, कुंवारदल्ली, देववाडवाई, पाली, कुदुर्गोड़ा, डोडाके, चमरूटोला, बगनारा, महुद माचांदुर, गोराटोला, देवारसुर, मुंगेज़ितोला, भर्रीटोला, भगवानटोला, निचेकोहाडो, अरजकुंड, तुमडीकसा, भुरभुसी, बुटाकासा, रथडेटोला, मोहड़, पंडरीतराई, गोपालिनचुवा, दानगढ़, कुर्सिटिकुल और आडेझर के 13445 समाज को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा का लाभ मिलेगा।
त्वरित खबरे - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations