मुसरा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म को रेनोवेट कर लोकार्पण  :
त्वरित खबरे :

19 नवम्बर 2022

मुसरा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म को रेनोवेट कर लोकार्पण किया गया। प्लेटफार्म की नंबर 1 और 4 की ऊंचाई बढ़ाई गई है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सुविधा मिलेगी। दोनों प्लेटफार्म के रिनोवेशन के बाद शुक्रवार को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें सांसद संतोष पांडेय, विधायक दलेश्वर सहित नागपुर मंडल के रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल सहित अन्य अफसर मौजूद रहें। स्टेशन के दोनों ही प्लेटफार्म की उंचाई कम थी, इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने ऊंचाई बढ़ाने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान सांसद पांडेय ने यात्रियों की सुविधा के संबंध में रेल अफसरों से चर्चा की। वहीं अफसरों ने सभी प्रमुख स्टेशनों में सुविधाओं में लगातार विस्तार करने की जानकारी दी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations