दुर्ग 12 मई ! नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत मान हॉटल से लेकर मुक्तिघाम पहुँच मार्ग सड़क का डामरीकरण होगा। 18.78 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया जाएगा। मंगलवार को शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने इसका भूमिपूजन किया। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के 60 वाडों में विकास होगा। सड़क, नाली, पानी और बिजली से जुड़े हर काम होंगे। इसके अलावा राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना जनसमस्या समाधान शिविर में राशन कार्ड, पट्टे,पेंशन जैसी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन.सभापति राजेश यादव, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया, एमआईसी अब्दुल गनी, संजय कोहले, पार्षद बिजेंद्र भारतद्वाज, मनीष बघेल,अमित देवांगन,सतीश देवांगन,बृजलाल पटेल, राजकुमार नारायणी,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता, देव सिन्हा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फतेह सिंह भाटिया, कार्यपालन अभियंता आर.के.पांडेय,श्रीमती कन्या ढीमर,कौशल किशोर सिंह, ललित सोनी, रावलमाल जी बोथरा, राजेंद्र वैष्णव, नरेंद्र ताम्रकार, बाबा सोनी, अनिल तिवारी, संजय लारोकार, राजकुमार पंसारी, माधुरी लारोकर,, सहित अन्य मौजूद थे।
भूमिपूजन 18.78 लाख से शहर के मान होटल से लेकर मुक्तिघाम तक आवागमन होगा, पार्षद एवं शिक्षक नगर के नागरिको ने विधायक व महापौर के समक्ष शिक्षक नगर पानी टंकी नई बनवाने हेतु लिखित आवेदन देकर मांग रखी साथ की बताया कि 6 हजार से अधिक लोगो को इस टंकी से पानी सप्लाई होता है जो जर्जर अवस्था में है विधायक अरुण वोरा जी द्वारा इसके लिए त्वरित संज्ञान में ले कर जल्दी ही नई टंकी बनाने का आश्वासन दिया एवं शमशान घाट मुक्ति धाम मार्ग का नाम मोक्ष मार्ग शिक्षक नगर रखने का नवीन नामकरण मोक्ष मार्ग की मांग रखी गई है।
Facebook Conversations