शुभ सवेरा क्लस्टर की महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को किया प्रेरित
गरियाबंद 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम सेम्हरतरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत शुभ सवेरा क्लस्टर संगठन श्याम नगर की महिला सदस्यों ने मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाई। इसके माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक,सुआ नृत्य,मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,कलश एवं दीपक जलाकर रैली निकाला गया। साथ ही सदस्यों ने मतदाता जागरूकता का शपथ लिया। मतदाता जागरूकता लाने हेतु अमृत सरोवर तालाब में दीप जलाकर दीपदान भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत फिंगेश्वर से एडिशनल सीईओ ज्योति बाला,बीपीएम ठाकुर ,पी ओ रीना , अभय,क्षेत्रीय समन्वयक तेजस्वी सिंहा, रेवती रमन ,पीआरपी हीरालाल गायकवाड,समस्त पंचायत सचिव क्लस्टर संगठन अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, रोजगार सहायिका व ग्राम संगठन पदाधिकारी ,आरबीके, एफ एल सीआरपी,जेंडर मास्टर ट्रेनर,समृद्धि सखी,कृषि मित्र,पशु सखी,पोषण सखी,सक्रिय महिला, एवं बिहान की दिदिया तथा गांव के गणमान्य नागरिक सभी उपस्थित रहे|

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations