मध्यप्रदेश के शहडोल जिले, 07 जुलाई 2025, अयोध्यादर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए घर वापसी कभी पूरी नहीं हो सकी। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि चार लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहेहैं। हादसा शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है किअयोध्या से दर्शन कर लौट रहा एक परिवार तूफान वाहन से सफर कर रहा था। इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गायत्री कवर (55),मालती पटेल (50)और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। तीनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं और धार्मिक यात्रा से लौट रही थीं।
घटना के समय वाहन में करीब 20 लोगसवार थे।
टक्कर के बाद चार लोग गंभीर रूप से घायल होगए, जिन्हेंपहले ब्यौहारी सिविल अस्पताल लाया गया और वहां से तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफरकर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज केलिए रवाना किया। इलाके के लोगों में इस दुर्घटना कोलेकर गहरी संवेदना है। वहीं, परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
ऐसे हादसे एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं कि रफ्तार के कहर पर लगाम कब लगेगी।
"सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और ऐसी महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।"

Facebook Conversations