मॉर्निंग वॉक पर आने वालों को नहीं दी जा रही एंट्री; 35 रुपए से बढ़ाकर, 600 रुपए सालाना हुई फीस
त्वरित खबरे/'रामबाग पार्क में टहलना है तो पुलिस वेरीफिकेशन लाओ':

आगरा में सुबह पार्कों में घूमने जाने वाले लोग इन दिनों परेशान हैं। रामबाग स्मारक में कोरोना के बाद से मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों का प्रवेश बंद है। इन लोगों को पुलिस वैरिफिकेशन की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। इससे पार्क में आने वाले सीनियर सिटीजन परेशान हैं। उनका कहना है कि वो कोई अपराधी नहीं है जो पार्क में टहलने के लिए उन्हें पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के बाद एंट्री दी जाएगी।


रामबाग स्मारक में कोरोना के बाद से मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों का प्रवेश बंद है।

रामबाग स्मारक में कोरोना के बाद से मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों का प्रवेश बंद है।

लंबे समय से चल रहा विवाद
कोरोना संक्रमण से पहले राम बाग पार्क में सुबह पांच से सात बजे तक मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों के लिए निशुल्क एंट्री थी। नियमित रूप से आने वालों के लिए 35 रुपए सालाना पर पास जारी किया गया था। मगर, कोरोना संक्रमण काल के बाद से पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आने वालों की एंट्री बंद कर दी गई है। जब लोगों ने इसका कारण पूछा और पुराने नियम का हवाला दिया तो एक नया नियम बता दिया गया। जो लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर आना चाहते हैं, अब उनके लिए पुलिस की वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा शुल्क को 35 रुपए साल से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है।

सीनियर सिटीजन परेशान
पार्क में रामबाग के आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में सुबह सीनियर सिटीजन आते हैं। मगर, पुलिस वैरिफिकेशन के नियम ने उन्हें परेशान कर दिया है। मॉर्निंग वाक पर आने वाले सुधीर गुप्ता का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री देशवासियों को स्वस्थ्य रहने और योगा के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरह एएसआई पुलिस वैरिफिकेशन के नियम लागू कर रहा है। अधिकांश बुजुर्ग और रिटायर लोग पार्क में आते हैं। वो इस उम्र में कहां पुलिस वैरिफिकेशन के लिए चक्कर काटेंगे। हम कोई अपराधी नहीं है, जो हमारा पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाएगा।

सभी लोगों का आधार कार्ड लेकर उन्हें पास जारी किया जा सकता है। मगर, लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं, 20 रुपए का टिकट लेकर किसी भी प्रकार के लोग पूरे दिन पार्क में बैठ सकते हैं। इसके अलावा फिर भी 35 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए साल कर दी गई है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations