मोहला 26 जनवरी 2023।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मोहला में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को मतदान करना चाहिए। इसके साथ ही सही प्रत्याशी का चुनाव करना भी आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी को निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर 6 मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मान किया गया। वही मानपुर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा बीएलओ एवं नोडल अधिकारी को पुरस्कृत किया। उन्होंने जिला स्तरीय आयोजित मतदाता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मोहला में नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर नूतन कुमार भूआर्य एवं बीएलओ सुश्री पुष्पा ध्रुर्वे को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, डीईओ, सीईओ और अन्य अधिकारी- कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
Facebook Conversations