मंत्री लखमा का बयान : कहा- मुख्यमंत्री के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे, इसलिए उनके लिए काम कर रहे, धरमलाल बोले- ये गंभीर मामला, टीम गठित कर जांच होनी चाहिए
त्वरित खबरे :

13/सितंबर/2022

रायपुर. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के आबकारी कवासी लखमा ने इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बयान दिया है. मंत्री ने सीएम ने पूर्वजों और वंशावली को लेकर बयान दिया है. लखमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोई पूर्वज आदिवासी रहे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए भगवान हैं. आज जो देवगुड़ी की पूजा किए हैं इसी से बस्तर में जमकर बारिश हो रही है. मंत्री लखमा ने कहा कि ये सरकार महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली सरकार है. भूपेश बघेल हिंदुस्तान में नंबर वन मुख्यमंत्री बन चुके हैं. ये हिंदुस्तान की पहली सरकार है जो गोबर और गोमूत्र खरीद रही है.

पुरंदेश्वरी को हटाए जाने को लेकर लखमा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 9 तारीख को आए थे, ये उसी का परिणाम है. मंच में डी. पुरंदेश्वरी भाषण दे रही थी, भारतीय जनता पार्टी के नेता ऑफिस में मीटिंग ले रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता नहीं है. ये बोलते हैं भाजपा संगठन है, लेकिन संगठन से चलने वाली पार्टी नहीं है. ये मोदी और अमित शाह से चलने वाली पार्टी है. हम लोग भगवान को मानने वाले लोग हैं. राम वन गमन पथ, कौशल्या मंदिर बनाने से मोहन भागवत को पेट में बहुत दर्द हो रहा है. उनकी भी जल्दी छुट्टी होगी. ऐसी मुझे उम्मीद है. लखमा ने आगे कहा कि ये धरती कौशल्या माता की धरती है, यह धरती मां दंतेश्वरी की धरती है, यह बमलेश्वरी की धरती है, ये छत्तीसगढ़िया की धरती है, गरीबों की धरती है. यहां आकर कोई भी आदमी उल्टा सीधा बात करेगा तो वह ज्यादा दिन काम नहीं आएगा. हमारी गरीब लोगों की सरकार है. भूपेश बघेल हर समाज को लेकर काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के भगवान हैं. गोबर, गौमूत्र खरीदने वाली सरकार भगवान से कम नहीं होगी.

नारायण चंदेल के बयान पर कवासी लखमा ने कहा कि चंदेल को पता नहीं है. अभी-अभी नए-नए नेता प्रतिपक्ष बने हैं. उनको खुद को नहीं मालूम है कि वह किधर के हैं. चंदेल के निशाने में बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह हैं, इनसे कैसे निपटेंगे और धरमलाल कौशिक तो गुस्से में हैं, वे खुद ही इनको निपटा देंगे.

भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे- लखमा

बस्तर में हो रही बारिश को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में कोई परेशान नहीं है. इतनी बारिश होने के बाद भी बस्तर में कोई नुकसान नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में पानी गिर रहा है. 1985 में राजीव गांधी आए थे वह बोले थे कि पानी को कोई नहीं जानता. पानी को सिर्फ जंगल जानता है. बस्तर के लोग बहुत खुश हैं. बस्तर में मुख्यमंत्री देवगुड़ी बना रहे हैं, इसीलिए पानी गिर रहा है. देवगुड़ी बहुत खुश है. गांव की देवी बहुत खुश हैं. भूपेश बघेल देवी के साथ जुड़े हुए आदमी हैं. किसी समय में इनके पूर्वज आदिवासी के यहां पैदा हुए रहे होंगे. इसीलिए मुख्यमंत्री बस्तर के आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं.

ये गंभीर मामला- धरमलाल कौशिक

वहीं मंत्री लखमा के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लखमा के बयान के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वंशावली की जांच के लिए रिसर्च टीम गठित करना चाहिए. क्योंकि मंत्री ने जो बयान दिया है यह गंभीर मामला है. पहले भी कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की जाति को लेकर काफी विवाद हुआ है. इसका निराकरण कैसे हुआ यह सभी जानते हैं. अब यदि आबकारी मंत्री भूपेश बघेल के पूर्वजों को आदिवासी बता रहे हैं तो इसके रिसर्च के लिए टीम गठित होनी चाहिए.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations