मोहला 18 मार्च 2024। लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय मोहला, मानपुर व अम्बागढ़ चौकी के नगर पंचायत में दिया गया। मतदान दलों को प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से लेने कहा गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी तरह के गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक संचालन किया जाना आवश्यक हैं। एक छोटी सी चूक से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बताई जा रही निर्देशों को गंभीरतापूर्वक सुनने और प्रायोगिक तौर पर ईवीएम का संचालन कर देखने कहा गया है।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को ईवीएम मशीन, वी वी पैड के संचालन की जानकारी दी गई। मतदान दलों को मतदान दिवस के अवसर पर कियें जाने वाले सभी प्रकार के कार्यों, बरती जाने वाली सावधानियो एवं सतर्कता की जानकारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कंट्रोल यूनिट के संचालन, बैलेट यूनिट के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को वास्तविक मतदान के पूर्व मॉकपोल करने ईवीएम एवं वी वी पैट चालू एवं बंद करने, मशीनों को लॉक करने इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को बताया गया कि किस तरह से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जाना है। सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन दिवस पर सुचारू रूप से मशीनों का संचालित करने निर्देशित किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भूआर्य, मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, बीईओ राजेंद्र देवांगन, जिला मास्टर ट्रेनर धमेंन्द्र सारस्वत शाहिद कुरैशी सहित सभी मतदान दल उपस्थित थे।

Facebook Conversations