23/अगस्त /2022
इस खबर के माध्यम से हम आपको 23 अगस्त को होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों से अवगत रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर 23 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों से सीधी मुलाकात करेंगे। अधिकारी-कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहेगी। गृहभाड़ा भत्ता और महंगाई भत्ते को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय धरना जारी है।
अन्य कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तिलोकचंद बरड़िया ने बताया कि मंगलवार 23 अगस्त को दिव्य सत्संग के अध्यात्म सप्ताह के नवमें दिन प्रात: 8.45 से 10.30 बजे के मध्य पूरे 45 दिनों की प्रवचनमाला के सार स्वरूप संत ललितप्रभ महाराज द्वारा आज की बात : सार की बात विषय पर प्रवचन देंगे। साथ ही महाराष्ट्र मंडल में मंगलवार को सुबह नौ बजे से सामूहिक मंगलागौर पूजन का आयोजन किया गया है।
डल के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के निर्माणाधीन भवन के मिनी हाल में मंगलागौर की पूजा होगी। इसमें इंदौर, बिलासपुर, रायपुर सहित अनेक स्थानों की नवविवाहित महिलाएं अपने-अपने स्वजनों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ पूजा में शामिल होंगी। मंडल के सचिव पंडित चेतन दंडवते के नेतृत्व में पूजा संपन्न होगी, वहीं नयापारा कमासीपारा स्थित बांके बिहारी मंदिर में सर्व मनोकामना पूर्ति के लिए हवन का आयोजन किया जा रहा है।
सुरेश्वर महादेवपीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद एवं अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि 23 अगस्त को शुभ लग्न एवं शुभ वेला में संध्या सात से आठ के मध्य हवन कराया जाएगा। यह हवन प्रतिदिन एक माह तक निरंतर चलेगा। प्रतिदिन एक यजमान का परिवार उपस्थित रहेगा। हवन में श्रीगणेश, अंबिका, नवग्रहह के विशेष मंत्रों के द्वारा षोडश मातृका पूजन, 64 योगिनी, 49 भैरव एवं द्वादश लिंगतो भद्र मंडल के सभी देवी देवता, महामृत्युंजय और कनकधारा के पाठ से हवन कराया जाएगा।

Facebook Conversations