कुरुद। CG BREAKING कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा में कल शाम करीब 4 बजे एक दर्दनक सड़क हादसा हुआ। जिसमें सड़क किनारे खेल रहे एक ढाई साल के बालक को मेटाडोर वाहन ने ठोकर मार दी और हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
कुरुद SDM ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी एवं चालक को कुरुद थाना प्रभारी को सुपुर्द किया इससे फ़िलहाल स्तिथि तनावपूर्ण नहीं है लेकिन ग्रामीणों ने शव को रख कर चक्काजाम कर रखा है।
हादसे की खबर के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही किंतु गुस्साये ग्रामीणों ने अपनी मांगे रखते हुये चक्काजाम जारी रखा। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है ।

Facebook Conversations