भिलाई/ कुम्हारी में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया अधिकारियों के संरक्षण में निजी कंपनी द्वारा की जा रही अवैध टोल टैक्स वसूली के खिलाफ 22 नवम्बर को कृपाल नगर कोहका भिलाई के जागरूक नागरिक सुखवंत सिंग द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर दुर्ग से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने ये भी कहां की अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे ट्रांसपोर्टरों के साथ धरने पर बैठेंगे।
शिकायत के बाद कलेक्टर दुर्ग ने एसडीएम धमधा को निर्देश दिया की वे दुर्ग आरटीओ और थाना प्रभारी कुम्हारी के साथ लेकर टोल टैक्स नाके की जाँच करे। कलेक्टर दुर्ग के निर्देशानुसार एसडीएम धमधा ने कुम्हारी टोल टैक्स नाका पहुँचकर मामले की जानकारी ली है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में रायपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टोल टैक्स नाके का घेराव कर अवैध वसूली बंद करने की माँग की थी। इस संबंध में वसूली करने वाले निजी कंपनी के सुपरवाईजर का कहना था कि उनकी कंपनी का 26 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष नेशनल हाइवे के संधारण का ठेका है। इसलिए कंपनी द्वारा संधारण राशि की वसूली की जा रही है। शिकायतकर्ता सुखवंत सिंग ने पूरी वसूली प्रक्रिया को अवैध बताते हुए कलेक्टर दुर्ग सहित पुलिस एवं नेशनल हाइवे के अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि कुम्हारी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली का समय वर्षो पूर्व समाप्त हो गया है। समय समाप्ति के बाद टोल टैक्स वसूली नहीं की जा सकती। और वर्तमान मे की जा रही वसूली पूरी तरह अवैध और अपराधि�

Facebook Conversations