"कृष्ण कुंज':शहरों में लगाए जाएंगे नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे; जन्माष्टमी से होगी शुरुआत
त्वरित खबरे

रायपुर 10 मई 2022

राम वनगमन पर्यटन परिपथ के बाद अब छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर बगीचा बनाने की तैयारी है। यह कृष्ण कुंज होगा, जहां नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे लगाए जाएंगे। इस साल जन्माष्टमी से इस "कृष्ण कुंज' की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस योजना के बारे में निर्देश दे दिए हैं। नये दिशानिर्देशों के अनुसार कलेक्टरों को जिले के शहरी क्षेत्रों में एक एकड़ जमीन वन विभाग को आवंटित करनी है। इस एक एकड़ जमीन पर वन विभाग सांस्कृतिक महत्व वाले जीवन उपयोगी पौधों का रोपण करेगा।

इन बगीचाों में बड़े पैमाने बरगद, पीपल, नीम और कदम्ब के पेड़ लगाए जाने हैं। अधिकारियों का कहना है, मुख्यमंत्री ने पौधारोपण को जन अभियान बनाने के लिए यह पहल की है। कहा जा रहा है, आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज में पौधों के रोपने का काम शुरू होगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations