करोड़ों की लागत से बन रहा पाथवे, निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, जिम्मेदार कह रहे जांच की बात…
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में इन दिनों मुख्यमार्ग के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से दो अलग-अलग टेंडर से नगरपालिका यह काम करवा रही है. लेकिन काम की शुरुआत से ही पाथवे निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.नगरवासियों के अनुसार, पाथवे निर्माण के शुरुआत में ही गुणवत्ता को लेकर लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर के एल चौहान ने भी नगर भ्रमण के दौरान नगरपालिका अधिकारी को सतत निगरानी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी. लेकिन अब भी निर्माणाधीन पाथवे की गुणवत्ता में कोई सुधार नजर नहीं देखा जा रहा है. लोगों ने फिर से इस पर कहा है कि जिस तरह निर्माण हो रहा है, यह केवल पैसे की बर्बादी है. गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. निर्माणाधीन पाथवे का बेस कमजोर है. आनेवाले बरसात में ही यह धराशायी हो जायेगा और हमारे करोड़ों रुपये पानी में बह जाएंगे. युवा नागरिक वासु ठाकुर ने कहा कि बहुत ही घटिया तरीके से निर्माण हो रहा है. ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी ध्यान दें रहे हैं. लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से निर्माण हो रहा है, पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. आने वाले समय में सब सामने आ जायेगा.वहीं निर्माण कर रहे मजदूर भी कार्य की गुणवत्ता पर दबे जुबान कह रहे हैं कि सही नहीं हो रहा. लेकिन हम मजदूर हैं. ठेकेदार जैसा कहते हैं, हम वैसा कर रहे हैं.नगरपालिका अधिकारी खिलोन्द्र भोई ने पाथवे की गुणवत्ता को लेकर कहा कि दो अलग-अलग टेडर से निर्माण हो रहा है और टेक्निकल जानकारी तो मुझे नहीं है, पर जांच करवाता हूं. सही नहीं पाया गया तो ठेकेदार पर कार्यवाही जरूर होगी. अब देखना वाली बात होगी कि नगर विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी अब इनको लेकर क्या कार्यवाही करते हैं.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations